शिवराज सरकार करेगी गौ कैबिनेट का गठन, भोपाल के नौजवान ने तैयार किया गोबर से 6.5 हजार करोड़ का मॉड्यूल

भोपाल
शिवराज सरकार प्रदेश में गौधन संरक्षण और संवर्द्धन के लिए गौ कैबिनेट का गठन करेगी। इस कैबिनेट का स्वरूप तय कर लिया गया है और इसकी पहली बैठक 22 नवम्बर को गोपाष्टमी के दिन होगी। सीएम शिवराज 5 मंत्रियों के साथ आगर मालवा स्थित गौ अभ्यारण्य में यह बैठक करेंगे। गौधन की सुरक्षा को लेकर इस कैबिनेट के जरिये सरकार दूसरे राज्यों की नीति का अध्ययन कराकर उसे लागू करने का काम करेगी।
गौ कैबिनेट के गठन की जानकारी सीएम शिवराज ने आज ट्वीट के जरिये दी है। उन्होंने कहा कि इस कैबिनेट में पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह एवं किसान कल्याण विभाग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि गौ कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन होगी। यह बैठक आगर मालवा जिले के सालरिया में होगी जिसमें गौ संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर फैसले किए जाएंगे। सीएम चौहान के फैसले के बाद संबंधित पांच विभागों के मंत्री इसकी तैयारी में जुट गए हैं। राजस्व विभाग के मंत्री नहीं होने से यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है।
सदियों पुराना काउ इकॉनमी का कॉन्सेप्ट एक बार फिर मध्यप्रदेश से पुनर्जीवित होने जा रहा है, गाय के दूध के अलावा गोबर, गौमूत्र आदि सामग्री की नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इस कदर डिमांड क्रिएट हो चुकी है कि यह कमर्शलाइज बिजनेस मॉड्यूल के रूप में परिवर्तित होते जा रहा है, जिसमें भोपाल से जुड़े भट्ट ने बूढ़ी गौशालाओं से 6.5 हजार करोड़ का बिजनेस मॉड्यूल तैयार कर लिया।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा हमेशा संस्कारों वाली पार्टी रही है। हम मानते हैं कि तीन हमारे शुभदाता, गीता, गंगा, गौ माता। इसलिए गौ कैबिनेट बनाई गई है। अब नई परम्परा की शुरुआत हमारी सरकार ने की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को तो मालूम ही नहीं होगा कि गोधन क्या होता है? इसलिए इन्हें कभी इसकी चिंता ही नहीं रही।
"तीन हमारे सुखदाता,गीता-गंगा-गौमाता"@BJP4India हमेशा भारतीय संस्कृति की पोषक रही है। इसी भावना से प्रेरित होकर सरकार ने अलग से गौ कैबिनेट का गठन करने का निर्णय लिया है। @INCMP सरकार गौ शालाओं के गठन की सिर्फ बातें करती रही इस दिशा में अनुकरणीय निर्णय @BJP4MP सरकार ने लिया है। pic.twitter.com/0DQZIx3EO3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 18, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा गौ कैबिनेट की घोषणा एवं बहुत जल्दी उसकी पहली बैठक बुलाए जाने के फैसले पर वे उनका अभिनंदन करती हैं। यह पंच-ज अभियान का एक हिस्सा लगता है। इसलिए मेरे लिए तो यह परम खुशी की बात है।
मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री@ChouhanShivraj जी के द्वारा गऊ कैबिनेट की घोषणा एवं बहुत जल्दी उसकी पहली बैठक,मैं इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करती हूं। यह 'पंच-ज' अभियान का एक हिस्सा लगता है,इसलिए मेरे लिए तो यह परम खुशी की बात है।@BJP4India @BJP4MP @OfficeofSSC
— Uma Bharti (@umasribharti) November 18, 2020
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व गौमंत्रालय के साथ प्रदेश में गौ अभ्यारण और गौशालाओं के जालबिछाने, हर घर में भी छोटी-छोटी गौशाला बनाने की भी बात की थी। अपनी पूर्व की घोषणा को भूलकर शिवराज फिर एक नई घोषणा कर रहे हैं।