शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 584 अंक चढ़ा और निफ्टी 10972 के स्तर पर खुला

नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और केंद्र सरकार द्वारा की गई वित्तीय घोषणाओं के कारण आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 584.07 अंक यानी 1.59 फीसदी बढ़कर 37,285.23 पर और निफ्टी 143.25 अंक यानी 1.38 फीसदी चढ़कर 10,972.60 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.33 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.59 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 500 अंक बढ़कर 27459 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मीडिया इंडेक्स 1.27 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.55 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में बढ़त के कारण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विदेशी और घरेलू निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। घरेलू निवेशकों और विदेशी पोटर्फोलियो निवेशकों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को वापस लिया जा रहा है। इसके तहत दीर्घकालिक या अल्पकालिक पूंजीगत लाभ पर वर्ष 2018-19 के लिए जारी कर व्यवस्था ही प्रभावी होगी। अगले वर्ष 1 अप्रैल से नयी व्यवस्था अर्थात बीएस-6 के लागू होने के मद्देनजर ग्राहकों के मन में बीएस-4 वाहनों को लेकर जो आशंकायें थीं उन्हें दूर करते हुये श्रीमती सीतारमण ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक खरीदे गये सभी बीएस-4 वाहन पूर्ण पंजीयन अवधि तक के लिए वैध रहेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि SGX NIFTY में 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। जापान का बाजार निक्केई 451.99 अंक यानी 2.18 फीसदी गिरकर 20,258.92 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 72 अंक यानि 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ 10,901.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.48 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 718.76 अंक यानी 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 25,460.57 के स्तर पर नजर आ रहा है।
टॉप गेनर्स
एसबीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी
टॉप लूजर्स
वेदांता, टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंफोसिस, सिप्ला, सन फार्मा, एचसीएल टेक