संभाग और प्रदेश स्तर पर बनेगी टोली, होगी मॉनिटरिंग
भोपाल
भाजपा की रीति-नीति और विचारधारा की टेÑनिंग के लिए मास्टर टेÑनर्स को प्रशिक्षण देने के बाद अब पार्टी ने सभी 1059 मंडलों में होने वाले प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग कराने का भी फैसला किया है। इसके लिए संभाग और प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग टोली बनाई जाएगी जो मंडलों की टेÑनिंग व्यवस्था की रिपोर्ट तैयार कर संगठन को सौंपेगी। उधर, 25 नवम्बर से दी जाने वाली ट्रेनिंग का शेड्यूल अब 27 नवम्बर से करने का फैसला किया गया है।
प्रदेश संगठन द्वारा गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों, संगठन पदाधिकारियों, विधायकों, मंत्रियों और अन्य कार्यकर्ताओं को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण देने के बाद यह तय किया गया है कि 23 व 24 नवम्बर को सभी दस संभागों में संभाग स्तरीय बैठक होगी। इस बैठक में मंडल स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि हर मंडल में 61 मंडल सदस्य और 39 विशेष आमंत्रित, जिला और संभागीय पदाधिकारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं को मिलाकर कम से कम सौ लोगों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। ये सभी 27 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच ट्रेनिंग में शामिल होंगे।