सवा छह लाख रुपए कीमत की ब्राउन सुगर के साथ चार गिरफ्तार

सवा छह लाख रुपए कीमत की ब्राउन सुगर के साथ चार गिरफ्तार

अंबिकापुर
 गांधीनगर पुलिस ने मुक्तिपारा अटल आवास के शौचालय के पास ब्राउन शुगर बिक्री के लिए लेकर पहुंचे चार आरोपितों से 25 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया है। जब्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत 6 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपितों के विरुद्घ अपराध दर्ज कर पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दी है। पूछताछ में आरोपितों ने गढ़वा (झारखंड) से ब्राउन शुगर लेकर आने की जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना पुलिस को 25 अगस्त की शाम सूचना मिली कि मुक्तिपारा में अटल आवास के आसपास कुछ लोग संदिग्ध रूप से मादक पदार्थ बिक्री करने के उद्देश्य से पहुंचे हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस जब इनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सुनील लकड़ा पिता जुएल लकड़ा 29 वर्ष, धर्मेंद्र कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी मुक्तिपारा अटल आवास गांधीनगर, प्रकाश राय उर्फ बृजेश राय पिता राजेश कुमार राय 26 वर्ष निवासी सकालो बरपारा, मुकेश ओझा पिता सुखनंदन ओझा 22 वर्ष निवासी सरगंवा बंगालीपारा का होना बताया।

तलाशी में इनके पास क्रमशः अलग-अलग पुड़ियों में 6 से 7 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर पांडे, आरक्षक संजय कुजूर, राघवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, उपेंद्र सिंह, किशोर तिवारी सक्रिय रहे। मामले में आरोपितों के विरुद्घ धारा 22बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।