सीएम भूपेश बघेल से मिले क्रिकेटर हरभजन सिंह, गिफ्ट में दिया बल्ला

सीएम भूपेश बघेल से मिले क्रिकेटर हरभजन सिंह, गिफ्ट में दिया बल्ला

रायपुर 
क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरभजन सिंह सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. हरभजन सिंह ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मुलाकात की. हरभजन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला गिफ्ट किया. इस दौरान प्रदेश में क्रिकेट की स्थिति और खेल को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की. इस दौरान खेल एंव युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद थे.

बता दें कि प्रदेश में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए हरभजन सिंह आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे. इसी दौरान उन्होंने खेल मंत्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात की और खेल को लेकर चर्चा की. मुलाकात के बाद सीएमओ द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. साथ ही मुलाकात की फोटो भी शेयर किया गया है.

सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में क्रिकेट एकैडमी संचालित करने की योजना हरभजन सिंह सहित कुछ अन्य क्रिकेटर तैयार किए हैं. इसको लेकर ही हरभजन सिंह चर्चा के लिए आए थे. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखकर यहां क्रिकेट एकैडमी संचालित करने का प्रस्ताव दे चुके हैं.