इकॉनमी में नकदी बढ़ाने के लिए 12,000 करोड़ रुपये डालेगा रिजर्व बैंक

इकॉनमी में नकदी बढ़ाने के लिए 12,000 करोड़ रुपये डालेगा रिजर्व बैंक

मुंबई 
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की इकॉनमी में लिक्विडिटी बढ़ाने की सरकार की मांग को स्वीकार कर लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 15 नवंबर को सरकारी सिक्यॉरिटीज की खरीद के जरिए आर्थिक प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये की नकदी डालने की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, 'मौजूदा स्थिति तथा आगे चलकर टिकाऊ तरलता की जरूरत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने ओपन मार्केट ऑपेशन के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद का फैसला किया है। इसके तहत केंद्रीय बैंक 15 नवंबर को 120 अरब रुपये की नकदी प्रणाली में डालेगा। इससे आईएल ऐंड एफएस समूह की कंपनियों द्वारा भुगतान में कई बार चूक की वजह से पैदा हुई नकदी की कमी की स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी। पात्र भागीदार रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर 15 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में अपनी पेशकश जमा कर सकते हैं। नीलामी के परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। सफल भागीदारों को भुगतान उसके अगले दिन किया जाएगा।