छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव बोले: लोकसभा की 11 सीटें जीतेंगे

राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके पास फीडबैक आ रहा है, वे दावे के साथ कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें कांग्रेस जीतेगी।
राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके पास फीडबैक आ रहा है और कार्यकर्ता जिस तरह से उत्साहित हैं, वे दावे के साथ कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें कांग्रेस जीतेगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू
पहले डोंगरगढ़ विधानसभा में ग्रामीण कांग्रेस और फिर राजनांदगांव जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस की बैठक यादव ने ली। उन्होंने विधानसभा चुनावों में मिले परिणामों के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बूथों और कमजोर रहने वाले बूथों को लेकर जानकारी ली। @Patrika बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं और उन्होंने इसी संदर्भ में बैठक लेकर रणनीति पर विचार करना शुरू कर दिया है।
बूथ स्तर पर होगा काम
यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी बूथ स्तर पर बनी कमेटी, सेक्टर कमेटी और वार्ड स्तर की कमेटी से फीडबैक लेकर और इस स्तर पर काम कर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी और पिछली बार जहां पर कुछ कमियां रह गई थीं, वहां पर और मेहनत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य में तीन चौथाई सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी, उसी तरह लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें कांग्रेस जीतेगी।
बढ़ा है जनता का विश्वास
प्रदेश प्रभारी यादव ने कहा कि राज्य में चुनाव के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो वादे किए थे उसे नई सरकार ने पूरा करने का काम किया है। किसानों, युवाओं, महिलाओं, मध्यमवर्ग के हित में सरकार ने काम किए हैं और इससे आम जनता का विश्वास कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष की ओर बढ़ा है।
कार्यकर्ता तय करेंगे टिकट
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर चर्चा कर टिकट तय किए गए थे और इसी तरह लोकसभा के चुनाव में भी कार्यकर्ता ही टिकट तय करेंगे। सभी से चर्चा के बाद जिले से नाम प्रदेश को और फिर वहां से केन्द्रीय चुनाव समिति तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है, टिकट जिसे भी मिलेगी सभी जीतने के लिए काम करेंगे।