‘द स्पोर्ट्स स्कूल’ से जुड़े रोहन बोपन्ना

‘द स्पोर्ट्स स्कूल’ से जुड़े रोहन बोपन्ना

बेंगलुरू
भारत के अग्रणी युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना बुधवार को ‘द स्पोर्ट्स स्कूल’ से जुड़ गये जो नियमित शिक्षा के अलावा टेनिस, फुटबाल और क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का भी प्रशिक्षण मुहैया कराएगा। यह स्कूल 19 एकड़ में फैला हुआ है और 2019-2020 के अकादमिक वर्ष से यह शुरू हो जाएगा। स्कूल के प्रमुख आधारभूत ढांचे में आईटीएफ से मंजूरी प्राप्त सात टेनिस कोर्ट, फीबा मानदंडों को पूरा करने वाले दो बास्केटबॉल कोर्ट और 65 गज का क्रिकेट मैदान शामिल हैं। क्रिकेट मैदान में अभ्यास के लिये छह नेट भी लगी हैं। बोपन्ना ने कहा, ‘‘मैं द स्पोर्ट्स स्कूल से जुड़कर खुश हूं जिसका लक्ष्य अगली पीढ़ी पेशेवर खिलाड़ी तैयार करना है। रोहन बोपन्ना टेनिस अकादमी स्कूल के जरिये विशेष टेनिस कोचिंग मुहैया कराएगी। ’’