राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने 8158 बार बोला झूठ, जनता को किया गुमराह
वाशिंगटन
डोनाल्ड ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति बनने के बाद से 8158 बार झूठे या गुमराह करने वाले दावे कर चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। यह रिपोर्ट रविवार को ट्रंप के राष्ट्रपति बने हुए 2 साल पूरे होने पर आई है।
वाशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के पहले साल हर दिन औसतन करीब 6 बार गुमराह करने वाले दावे किए जबकि दूसरे वर्ष उन्होंने 3 गुना तेजी से हर दिन ऐसे करीब 17 दावे किए। समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में ‘फैक्ट चैकर’ के आंकड़ों का हवाला दिया है। यह फैक्ट चैकर राष्ट्रपति द्वारा दिए गए प्रत्येक संदिग्ध बयान का विश्लेषण, वर्गीकरण और पता लगाने का कार्य करता है।
यह रिपोर्ट राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के दो साल पूरे होने के एक दिन बाद आई है। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप ने 20 जनवरी, 2017 को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभाला था और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दो साल पूरे कर लिए हैं।