सबकी योजना सबका विकास अभियान एवं मिशन अंत्योदय सर्वे के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया

मुरैना
मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, भोपाल के अुनसार 2 अक्टूबर से 31 जनवरी तक सबकी योजना सबका विकास जन अभियान अंतर्गत प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण किया जाना है। ग्राम पंचायतों के स्तर पर जीपीडीपी योजना निर्माण एवं मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया जाना है। यह समिति शासकीय विभागों व अन्य लाइन विभागों तथा अन्य संस्थानों के आपसी समन्वयन एवं वित्तीय संसाधनों के समन्वयन हेतु कार्य करेगी। सबकी योजना सबका विकास अभियान एवं मिशन अंत्योदय सर्वे के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाता है। समिति को सौंपे गये दायित्व समयावधि में पूर्ण किये जायें।

समिति के दायित्व
जिले की समस्त ग्राम पंचायतों की विशिष्ट आवश्यकताओं वर्तमान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त शासकीय विभागों की विभिन्न योजनाओ और वित्तीय स्त्रोतों के अभिशरण से ऐसे समस्त कार्यों का निर्धारण करना, जिनके क्रियान्वयन से ग्राम पंचायत विकास योजना एवं मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो जायें। सहभागी शासकीय विभागों के निर्धारित कार्यों को सम्मिलित कर ग्राम पंचायत स्तर पर समिति यह सुनिश्चित कर ले कि समस्त विभागों की ग्राम पंचायतवार कार्य योजनायें बनाये जाकर जीपीडीपी मे सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत स्तरीय विस्तृत कार्ययोजना और वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन और समय सीमा में क्रियान्वयन करना। इस हेतु उपरोक्त में उल्लिखित अंर्तविभागीय समन्वयन योजनायें एवं अद्योसंरचनात्मक गतिविधियों की मैपिंग कर उक्त ग्राम पंचायतों को प्राप्त होने वाली राशियां, सेवायें, अद्योसंरचनात्मक संसाधन आदि को ग्राम पंचायत विकास योजना में समाहित करना।