समाधान आॅन-लाइन योजना एक दिसंबर से फिर होगी शुरू, कांग्रेस सरकार में हुई थी बंद

समाधान आॅन-लाइन योजना एक दिसंबर से फिर होगी शुरू, कांग्रेस सरकार में हुई थी बंद

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए कांग्रेस सरकार में ठंडे बस्ते में डाली गई समाधान आॅनलाइन व्यवस्था को फिर चालू करने का फैसला किया है। समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम हर महीने के पहले मंगलवार को होता है। इसलिए अगले माह के पहले मंगलवार 1 दिसंबर को  सीएम चौहान समाधान आॅनलाइन के जरिये जिलों में पेंडिंग समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की रिपोर्ट कलेक्टरों से लेंगे। इस आॅनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री चौहान सीएम हेल्पलाइन के संलग्न विभागों के मामलों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस के मामलों की समीक्षा करेंगे। इसमें गंभीर लापरवाही के मामलों में दोषी अफसरों कर्मचारियों पर त्वरित एक्शन की कार्यवाही की जाएगी।  

समाधान आॅनलाइन की बैठक में मुख्यमंत्री चौहान जिन अन्य विषयों पर कलेक्टरों से अपनी प्राथमिकता के आधार पर चर्चा करेंगे, उनमें संबल योजना में प्रसूति सहायता के लिए आए आवेदनों में दी गई मदद, खाद्यान्न पर्ची वितरण, कर्मकार मंडल संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा शामिल है। इसके साथ ही सीएम चौहान मनरेगा योजना में लंबित मजदूरी भुगतान, नगरीय निकायों में सड़क सुधार से संबंधित आवेदन पत्रों में की गई कार्यवाही में देरी के बारे में कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान एक दिसंबर के बाद 7 दिसंबर को कलेक्टरों और संभागायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे। इसमें सीएम चौहान 13 नवंबर 2020 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन लेंगे। साथ ही आयुष्मान भारत कार्यक्रम-निरामयम मध्यप्रदेश योजना, मिलावट से मुक्ति अभियान, खरीफ-2020 उपार्जन एवं रबी-2020-21 हेतु यूरिया, खाद उपलब्धता, आबादी सर्वे (स्वामित्व योजना) की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पोर्टल एवं डेशबोर्ड की लॉचिंग एवं उससे संबंधित निर्देश पर भी चर्चा होगी।