भाजपा सांसद के बिगड़े कहा- बोल, गंदगी फैलाने वालों को चढ़ा दो फांसी  

भाजपा सांसद के बिगड़े कहा- बोल, गंदगी फैलाने वालों को चढ़ा दो फांसी  

dhanajay tiwari
रीवा। रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वच्छता के काम में बाधा डालने वालों को फांसी चढ़ा देनी चाहिए। ऐसे लोगों को जिंदा रहने को अधिकार नहीं है। दरअसल, सांसद शनिवार को इंदौर में गोबर धन सीएनजी प्लांट के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद रीवा नगर निगम के पीएम आवास के हितग्राहियों को मकानों की चाबी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपते हुए मिश्रा ने कहा कि अकेले नगर निगम, सरकार, सांसद या विधायक के भरोसे स्वच्छता नहीं हो सकती। कुछ दिन पहले रीवा में डस्टबिन जला दिए गए। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि दो महीने पहले प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की कार्यशाला में सांसद ने भ्रष्टाचार पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सरपंच चुनाव लडऩे के लिए सात लाख खर्च करता है तो वह 15 लाख तक भ्रष्टाचार करे यह गलत नहीं है। नवंबर 2021 में कहा था कि पीएम आवास पीएम मोदी की दाढ़ी से निकलते हैं। जून 2020 में महिलाओं और बच्चियों को नशे का आदी बता दिया था।  

इनका कहना है
देखिए, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मेरा आशय यह था कि सफाई कर्मचारी व नेताओं के भरोसे नहीं हो सकती है। इसे जन आंदोलन बनाना होगा, जो गंदगी फैला रहे हैं उनको रोकने के लिए कठोर नियम लाने होंगे, तब हम इंदौर का मुकाबला सफाई में कर सकते हैं।
जनार्दन मिश्रा, सांसद, रीवा