सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को विधानसभा में पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट 

सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को विधानसभा में पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल विस्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से शुरू होगा। नवनियुक्त राज्यपाल हरिचंदन पदभार संभालने के बाद पहली बार अभिभाषण देंगे। एक मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सत्र की अवधि बढ़ाने का संकेत दिया है।

 

डा. महंत ने विधानसभा परिसर मेें मीडिया से चर्चा मेें कहा कि बजट सत्र और भी बड़ा हो सकता था, क्योंकि वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का यह अंतिम बजट है। विधानसभा ने बजट की सभी सूचनाओें के लिए एक एप तैयार किया है, जिसमेें बजट से जुड़ी सभी जानकारियां रहेेंगी। कोरोना काल से विधानसभा की दर्शक दीर्घा को बंद कर दिया गया है। इस सत्र से दर्शक भी वहां उपस्थित रहकर कार्रवाईयां देख सकेंगे।

 
बजट सत्र मेें सत्त्ता पक्ष की तरफ से प्रवर्तन निदेश्ाालय (ईडी) के छापे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा जाएगा। वहीं, पीएम आवास, कानून व्यवस्थ्ाा, कांग्रेस नेताओें पर पड़े ईडी केछापों सहित अन्य मुद्दोें को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयत्न करेगा। कांग्रेस और भ्ााजपा विध्ाायक दल की बैठक बुध्ावार को होगी और आगामी कार्ययोजना बनेगी। बजट सत्र के लिए विध्ाायकोें के अब तक 1,730 प्रश्न आ चुके हैं। इसमेें तारांकित 889 और अतारांकित 741 प्रश्न हैं। विधानसभा अध्यक्ष डा चरण्ादास महंत ने कहा कि एक मार्च को द्वितीय अनुपूरक मांग पेश्ा होगा। छह मार्च को बजट पेश्ा होने केबाद होली का अवकाश्ा होगा। बजट पर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी। डा महंत ने बताया कि सत्र के लिए अब तक 57 ध्यानाकषर््ाण्ा और 23 श्ाून्यकाल की सूचनाएं आई हैैं। नौ अश्ाासकीय संकल्प की सूचनाएं प्राप्त हुई हैैं।

 
विधानसभा के एप पर मिलेगी यह जानकारी

विधानसभा के मोबाइल एप पर बजट की संपूर्ण जानकारी रहेगी। प्रतिदिन की कार्यसूची, प्रश्नोत्त्तरी के साथ -साथ सभा की कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण रहेगा। विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन से जुड़ी जानकारी रहेगी। इसके साथ ही बजट भाषण और राज्यपाल का अभिभाषण भी रहेगा। इस बार विधानसभा मेें पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी टेबलेट से बजट पेश करेंगे। विधायकोें को भी एप के माध्यम से बजट की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।

 
एक लाख करोड़ को पार करेगा वित्त्तीय वर्ष 23-24 का बजट

वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का बजट एक लाख करोड़ रुपये को पार करेगा। बजट को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियोें की बैठकोें का दौर चल रहा है। आखिरी बजट मेें अनियमित कर्मचारियोें को नियमित करने, कर्मचारियोें के भत्त्तोें को बढ़ाने, किसानोें और मजदूरोें को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। स्वास्थ्य बीमा की राशि बढ़ाई जाएगी। नगरीय निकायोें को संवारने केलिए अलग बजट राशि स्वीकृत होगी। वित्त विभाग के अधिकारियों की मानें तो सरकार इस बार कोई नया कर नहीं लगाएगी। नई नौकरियोें की भी घोषणा हो सकती है।


इस तरह बढ़ा छत्त्तीसगढ़ का बजट

प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने वर्ष 2001 में पहला बजट साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का पेश किया था, जो अनुपूरक को मिलाकर पांच हजार 705 करोड़ रुपये का हुआ। वर्ष 2014-15 में बजट का आकार पहली बार 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा। अनुपूरक को मिलाकर इसका कुल आकार 54 हजार 710 करोड़ रुपये हुआ। वर्ष 2018 में डा. रमन सिंह ने जब अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश किया, तब इसका आकार 83 हजार 179 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2019 में अपना पहला बजट 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पेश किया। 2022-23 में इसका आकार एक लाख चार हजार करोड़ रुपये हो चुका है।