कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जानी विकास कार्यों की ज़मींनी हक़ीक़त 

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जानी विकास कार्यों की ज़मींनी हक़ीक़त 

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जानी विकास कार्यों की ज़मींनी हक़ीक़त 

जगनाथर में स्वामित्व योजना के कार्य की देखी गई प्रगति 

मंडला (11 फरवरी 2022) - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बिछिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जगनाथर गांव में स्वामित्व योजना के तहत हुए ड्रोन सर्वे कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम बिछिया सुलेखा उईके से क्षेत्र में हुए ड्रोन सर्वे कार्य तथा नक्शों के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे ग्राम ट्रूथिंग के कार्य की राजस्व अमले से जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त नक्शों का भौतिक सत्यापन भी किया। उन्होंने कहा कि राजस्व अमला स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्य को जल्द पूरा करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम, एसडीएम सुलेखा उईके, नायब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी सहित संबंधित उपस्थित थे।

जल जीवन मिशन के कार्यों का भौतिक सत्यापन -
कलेक्टर ने जगनाथर ग्राम में हुए जल जीवन मिशन के कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जल जीवन मिशन के माध्यम से हुए नल कनेक्शन एवं प्रतिदिन मिलने वाले पानी के बारे में चर्चा की। श्रीमती सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत गठित जल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्यों से चर्चा करते हुए जल की गुणवत्ता के बारे में पूछा। उन्होंने ग्रामीणों से फसल बोनी, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, राशन वितरण सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। ग्रामीणों द्वारा बारिश के कारण हुई फसल क्षति की जानकारी दी गई जिस पर कलेक्टर ने क्षेत्र में हुई फसल क्षति का मैदानी निरीक्षण भी किया एवं राजस्व अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कुड़वन एवं पदमी में देखा ग्रामीण विकास कार्य -
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बिछिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान डगनी टोला, कुड़वन एवं पदमी पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डगनी टोला के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में उपस्थित बच्चों तथा उनके स्वास्थ्य स्तर के बारे में जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने उपस्थित स्टॉफ से बच्चों के कुपोषण स्तर के बारे में जानकारी लेते हुए उनका वजन एवं नाप कराया। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार एवं दूध आदि के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा पंजी का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम, एसडीएम सुलेखा उईके, सहायक संचालक श्री बड़कुल, परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव, नायब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी, सीईओ जनपद सहित संबंधित उपस्थित थे।

पदमी एवं कुड़वन को करें ओडीएफ प्लस -
कलेक्टर ने पदमी एवं कुड़वन में ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री आवास, सोकपिट तथा तालाब निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग पदमी एवं कुड़वन को फरवरी के अंत तक ओडीएफ प्लस घोषित करें। उन्होंने ईईआरईएस से केनाल लाईनिंग के संबंध में चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने पदमी में तालाब निरीक्षण के दौरान किसानों से चर्चा की तथा उनसे तालाब के उपयोग के बारे में जाना। उन्होंने सिंचाई के साथ-साथ तालाब में मछली पालन के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए।