प्रदेश में बढ रहा डेंगू का प्रकोप, पिछली बार की तुलना में कम है प्रभाव, सावधानी जरूरी

प्रदेश में बढ रहा डेंगू का प्रकोप, पिछली बार की तुलना में कम है प्रभाव, सावधानी जरूरी

भोपाल, मध्य प्रदेश में अब डेंगू के मामले बढ़ रहे है। अब तक प्रदेश में 1595 केस मिले है। हालांकि यह पिछले साल डेंगू के सामने आए मामले की तुलना में काफी कम है।मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अब तक प्रदेश में इस साल 21 हजार से अधिक जांच में 1595 डेंगू के मामले सामने आए है।

इसे भी देखें

दुनिया के आधा दर्जन से ज्यादा देशों में हैं भारतीय मूल के विदेशी राजनेता, कहां, कौन है

पिछले साल 2021 में इस समय तक यह संख्या 10 हजार 102 थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेंगू के लार्वा के लिए 79 लाख से अधिक घरों में सर्वेक्षण किया गया और मच्छरों को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षण, उपचार और एहतियाती उपाए किए जा रहे हैं।

इसे भी देखें

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों का पता लगाने के लिए एलिजा जांच के लिए 64 केंद्र तय किए गए। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने और लार्वा को खत्म करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में डेंगू के मामले 2021 में 13 हजार के पार गए थे।

इसे भी देखें

खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम

डॉक्टरों के अनुसार तेज सिरदर्द, बुखार 104 डिग्री, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, जी मचलाना, उल्टी आना, सूजन समहित रैसेज डेंगू के लक्षण है। यह दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

इसे भी देखें

गेहूं का ऐसा बीज जो कम खाद पानी में देगा अच्छा उत्पादन, भीषण गर्मी झेलने में सक्षम

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट