दौसा जिले में समारोह पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया ध्वजारोहण
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं, शहीदों की वीरांगनाओं एवं लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित
जयपुर। दौसा जिले में 78 वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रातः 9ः05 बजे झण्डारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट परेड कमाण्डर सुचारूल गुप्ता सी.ओ. नांगल राजावतान के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, महिला प्लाटून, एनसीसी एसडी, हिन्दुस्तान गाईडस, हिन्दुस्तान स्काउटस, भारत स्काउट गाईड्स रोवर एवं भारत स्काउट गाईड्स रैंजर की टुकडियाें के दल ने मार्च पास्ट किया। मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 78 वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए, स्वतन्त्रता संग्राम में शहीद होने वाले एवं उसमें भाग लेने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों, क्रान्तिकारियों एवं मार्गदर्शकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की उन्नति और देशवासियों के सम्मान के लिए कई नवाचार कर रहे हैं। वहीं प्रदेश की डब्बल इंजन सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की और अग्रसर हैं।
उन्होंने कहा कि अब नौजवानों के पास रोजगार के अवसरों की कोई कमी नही हैं। हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सभी वर्ग के उत्थान के लिए विकसित राजस्थान हेतु जनसमर्पित बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा, कला एवं स्वदेशी के क्षेत्र में आगे बढ रहा है, वहीं समाज के हर वर्ग महिला, बुजुर्ग, किसान एवं खिलाडी सभी का उत्थान भी हो रहा है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और पेपर लीक के खिलाफ सख्त कार्यवाही, उर्जा एवं उद्योग के क्षेत्र में एमओयू, ईआरसीपी के माध्यम से पूर्वी राजस्थान में एवं यमुना का पानी शेखावाटी क्षेत्र तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है, साथ ही पर्यटन को बढावा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं के सशिक्तकरण के लिए भी सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जहां विश्व की पांचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन चुका है, वहीं हमारी सेना ने दुश्मन को घर में घुस कर सबक सिखाया है। हमारे देश भारत ने विश्व में जहां वसुधैव कटुम्बकम की भावना को चरितार्थ किया है, वहीं स्वदेशी के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर भी बनाया है तथा नई शिक्षा नीति व नई विदेश नीति के माध्यम से जहां शिक्षा का स्तर सुधरा है, वहीं हर भारतवासी को विश्व में सम्मान भी मिला है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित राजस्थान के लिए विरासत के साथ विकास भी किया जा रहा है। देश के हर कोने को सुगम आवागमन से जोडा जा रहा है तथा गरीब को निःशुल्क आवास व अन्न मिल रहा है, वहीं शौचालय व उज्जवला के माध्यम से महिलाओं को सम्मान भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश का किसान गुणवत्तापूर्ण आधुनिक तकनीक को अपना रहा है, वहीं देश के जवान आधुनिक स्वदेशी हथियारों से लैस है। उन्होंने कहा अब नया भारत आत्मविश्वास से भरा एवं संकल्पनाओं को पूर्ण करने वाला भारत है।
समारोह के दौरान छात्र -छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लहराता है परचम अभिनय गीत के माध्यम से आनन्द शर्मा बालिका राउमा विद्यालय की छात्राओं द्वारा, जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो रे अभिनय गीत प्रस्तुती, बालिका आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं ने अभिनय गीत हम अपना फर्ज निभाने चले के माध्यम से प्रस्तुती दी तथा विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्र- छात्राओं ने अभिनय गीत हमने बात यही मन में ठानी है के माध्यम से, फ्रेम इन्टरनेशनल स्कूल दौसा की छात्र- छात्राओं ने अभिनय गीत हम हिन्दुस्तानी के माध्यम से एवं महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा खुर्द के छात्र- छात्राओं ने तेरा हिमालय आकाश छूले अभिनय गीत के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियॉं दी।
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 52 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, वहीं शहीदों की वीरांगानों को शॉल ओढाकर एवं स्वतन्त्रता सेनानियों को शॉल ओढाकर एवं ताम्रपत्र भेटकर सम्मानित किया गया। तथा परेड में प्रथम स्थान महिला प्लाटून एवं द्वितीय स्थान पर राजस्थान पुलिस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर बालिका आदर्श विद्या मंदिर दौसा व द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा खुर्द को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमला शर्मा ने किया।
दौसा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 52 प्रतिभाओं को स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं 22 शहीदों की वीरांगनाओं एवं 12 लोकतंत्र सेनानियों को भी मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सम्मानित किया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में दौसा सांसद मुरारी लाल मीना, जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभूदयाल शर्मा, उपवन संरक्षक अजीत उंचोई, जिला प्रमुख हीरा लाल सैनी, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, पंचायत समिति प्रधान दौसा प्रहलाद मीना सहित जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, प्रबुद्ध नागरिक, अन्य अधिकारी-कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।