चावलपानी और लावाघोघरी में बोले कमलनाथ, कहा-झूठ की मशीन में खूब पिसी है प्रदेश की जनता

चावलपानी और लावाघोघरी में बोले कमलनाथ, कहा-झूठ की मशीन में खूब पिसी है प्रदेश की जनता

छिंदवाड़ा। मप्र में अठारह साल शिवराज सिंह चौहान की झूठ की मशीन पूरी रफ्तार से चली है और चुनाव नजदीक आते ही इस मशीन की रफ्तार सीधे दोगुनी हो गई जिसमें जिले और प्रदेश की जनता खूब पिसी है। किन्तु अब वक्त आ चुका है कि आप सभी मिलकर इस मशीन को बंद करें ताकी प्रदेश और हमारे जिले का वर्तमान व भविष्य दोनों ही सुरक्षित हो सके। आप लोगों को 17 नवम्बर को एक सुअवसर प्राप्त हो रहा है, इस दिन जैसे ही आप सभी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे वैसे ही झूठ और 50 प्रतिशत की कमीशन वाली मशीन स्वत: बंद हो जायेगी। उक्त उदगार सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी जनसभाओं में व्यक्त किए।

जुन्नारदेव विधानसभा के चावलपानी एवं पांढुर्ना विधानसभा के लावाघोघरी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश आदिवासी अपराध में नम्बर एक, भ्रष्टाचार में नम्बर एक, महिला अपराध में नम्बर एक है और अब तो कर्ज लेने में भी नम्बर एक पर आ चुका है। कर्ज ली हुई राशि कहां जा रही इसका कोई अता पता नहीं है। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को चौपट और आर्थिक रूप से कंगाल करने का काम किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग फिर आयेंगे तरह-तरह के प्रलोभन देंगे, लेकिन आप लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है, क्योंकि इस बार जब आप आपना मत देने के लिये बटन दबायेंगे तो वह किसी प्रत्याशी को चुनने के लिये नहीं बल्कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिये बटन दबायेंगे। पंद्रह माह के अपने शासन काल को लेकर उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री था चाहता तो मैं भी खरीद फरोख्त कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता था, किन्तु इससे अपने छिन्दवाड़ा का नाम बदनाम होता और मैं यह कभी नहीं चाहता कि मेरे छिन्दवाड़ा परिवार के सदस्यों को मेरी वजह से कहीं भी, किसी के भी सामने सिर झुकाना पड़े। पंद्रह महीनों की सरकार में हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया है जनता से किया हर वादा हमने पूरा किया है और आगे भी पूरा करेंगे।

माताओं, बहनों का रखा है पूरा ध्यान

 जनसभाओं में उमड़ी अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुये नाथ ने कहा कि वचन पत्र में माताओं और बहनों का पूरा ध्यान रखा गया है। मातृशक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस व निणार्यक कदम उठाये जायेंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही खुशहाल व सम्पन्न मप्र का निर्माण होगा। हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई गई है। अंत में कमलनाथ ने कहा कि मुझ पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है इसीलिये मैं चावलपानी और लावाघोघरी की जिम्मेदारी आपके कांधों पर डाल रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके मजबूत कांधें पूरी निष्ठा के साथ 17 नवम्बर तक यह बोझ उठायेंगे फिर आगे का बोझ उठाने की जिम्मेदारी मेरी है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट