भोपाल को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में 6 वां स्थान दिलाने वालों के मंत्री-विधायक ने धोए पैर

भोपाल को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में 6 वां स्थान दिलाने वालों के मंत्री-विधायक ने धोए पैर

भोपाल, स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में राजधानी भोपाल देश का 6 वां सबसे साफ-सुथरा शहर बना। वहीं, भोपाल को गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टॉर रेटिंग और वाटर प्लस के खिताब भी मिले। इसके चलते मंगलवार को नगर निगम ने चरण वंदन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री, विधायक, महापौर समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सफाईकर्मियों के पैर धोए। वहीं फूल बरसाकर तिलक लगाया और शाल भी ओढ़ाई।

सफाई के मामले में मध्यप्रदेश में भोपाल इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर रहा। भोपाल ने कचरे के पहाड़ भानपुर खंती को पार्क में तब्दील कर दिया। वहीं, सफाई से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी बेहतर काम किया। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में इंदौर ने जहां नंबर-1 की पोजिशन हासिल की है। वहीं, राजधानी छठें नंबर पर रहा। उसे साढ़े 7 हजार अंकों में से 6608 अंक मिले। फाइव स्टॉर रेटिंग भी हासिल की। अतिथियों ने रैंकिंग में सुधार आने के पीछे की वजह सफाई मित्रों की मेहनत बताई। कहा कि इनकी मेहनत से ही भोपाल अव्वल भी आएगा।

तिलक लगाया, फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाई
श्यामला हिल्स स्थित जलकार्य विभाग एवं सीवेज प्रकोष्ठ ऑफिस कैम्पस में इवेंट हुआ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत एमआईसी सदस्य और पार्षदों ने प्रतिकात्मक 10 सफाईकर्मियों के पैर धोएं। इसके बाद उन्हें तिलक लगाया और फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाई। जिन सफाईकर्मियों (सफाई मित्र) का सम्मान किया, वे मंत्री, विधायक, महापौर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को अपने बीच पाकर गदगद हो गए। सुबह से ही वे कार्यक्रम में पहुंच गए थे। सफाईकर्मी जगदीशप्रसाद परमेश्वर, दिनेश हरकेल, राजकुमार मकोरिया, कामताप्रसाद, राजेश कुमार, रामस्वरुप भाया, राजकुमार परमेश्वर, कमलेश सप्रे, रामस्वरुप तेजी और गोपाल खरे को कुर्सियों पर बैठाकर जनप्रतिनिधियों ने पैर धोएं। एमआईसी मेंबर मनोज राठौर, रविंद्र यति, देवेंद्र भार्गव, जगदीश पाटीदार, आरके सिंह बघेल समेत सीनियर पार्षद सुरेंद्र बाडि़का, एमएल राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अपर आयुक्त एमपी सिंह, शाशवत मीणा आदि भी मौजूद थे।

इसे भी देखें

शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट