रेत माफिया ने ASI को ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
शहडोल, जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी को अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने बीती रात टक्कर मार दी, एएसआई महेंद्र बागरी मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र बागरी और दो पुलिसकर्मी एक वारंटी को पकड़ने के लिए बड़ौली गांव गए थे। रास्ते में उन्होंने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका, ट्रैक्टर चालक चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया और ट्रैक्टर ने एएसआई महेंद्र को कुचल दिया। घटना के बाद जिले में हड़कंप मचा है। मामले में पुलिस ने अभी तक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक
जिले में पहले भी रेत माफिया द्वारा की गई इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही रेत माफिया ने देवलोंद थाना क्षेत्र में एक पटवारी को ही ट्रैक्टर से कुचल दिया था। अब एक एएसआई को ही मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए और इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैक्टर ट्राली का मालिक फरार, दो लोग गिरफ्तार
शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर का कहना है कि ''ये घटना अत्यंत हृदय विदारक है। घटना में ब्यौहारी में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी और उनके दो अन्य साथी अपने निजी वाहन में स्थाई वारंटी के पकड़ के लिए निकले थे। रास्ते में उन्हें तेज और लापरवाह तरीके से पपौन्ध की ओर से आते हुए गाड़ी दिखाई दी। उन्होंने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर रुका नहीं। गाड़ी चालक ने एएसआई को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर पुलिया के नीचे गिर गया। इस पूरे मामले में ट्रैक्टर के चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली का मालिक अभी फरार है, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली के मालिक पर 30 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है''।