रांची। दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू से एक शख्स कचरा उठवा रहा है। मामला भले ही हैरान करने वाला हो लेकिन सौ प्रतिशत सच है। इस लग्जरी कार का प्रयोग सड़क पर गिरे कचरे को उठाने के लिए किया जा रहा है।

रांची के एक युवा व्यापारी प्रिंस श्रीवास्तव की यह कार कचड़ा उठाती नजर आ रही है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो पर गौर करे तो साफ देखा जा सकता है कि यह कार सड़क से कूड़ा उठाने में लगी है। अब सवाल यही है कि ऐसा क्या हो गया है कि इस लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार का प्रयोग इस तरह के कामों में किया जा रहा है।
इस पर प्रिंस श्रीवास्तव ने अपना दर्द बयां किया है और कहा कि यह बीएमडब्ल्यू कार उन्होंने अपने पिता को गिफ्ट देने के लिए खरीदी थी लेकिन तब से लगातार इस कार को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है।
दरअसल बीएमडब्ल्यू के सर्विस सेंटर पर इस कार को ठीक नहीं किया जा पा रहा है। इस वजह से यह कार उनके लिए काफी परेशानी का केंद्र बन गई है।
प्रिंस ने वर्कशॉप के मालिक पर भी बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू कार को ठीक करवाने के लिए काफी खर्च उठाना पड़ा।
इसके साथ ही इसे ठीक नहीं किया जा पा रहा है। इसलिए उन्होंने अपनी दूसरी बीएमडब्ल्यू कार को कचरा ढोने के काम में लगा दिया। प्रिंस श्रीवास्तव का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो 29 नवंबर को सबके साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू कार में कचचा उठाएंगे।
उन्होंने साफ कर दिया है जल्द उनकी बात सुनी नहीं गई तो वो कोर्ट में जल्द जा सकते हैं। हालांकि कचरा उठाने वाली कार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।