रायपुर जिले के विकासखण्डों में संविलियन शिविर प्रारंभ

शिक्षकों ने दिया राज्य शासन को धन्यवाद
रायपुर,  शिक्षाकर्मियों के शिक्षक बनने तथा शिक्षा विभाग में शामिल की प्रक्रिया के तहत आज रायपुर जिले के सभी विकासखण्डों में दो दिवसीय संविलियन शिविरों का आयोजन प्रारंभ किया गया। इस शिविरों मंे 8 वर्षों की सेवा अवधि पूरी करने वाले रायपुर जिले के 4080 व्याख्याता पंचायतों, शिक्षक पंचायतों और सहायक शिक्षक पंचायतों को वर्तमान जुलाई माह का वेतन शिक्षा विभाग के शिक्षकों के रूप में प्रदाय करने की प्रक्रिया की गई। शिविर में शिक्षकों से एल.पी.सी (अंतिम वेतन सर्टिफिकेट) प्राप्त करने, प्रान नम्बर प्राप्त करने तथा प्रान नंबर नहीं होने की स्थिति मंे नया बनाने, कर्मचारी डाटा फार्म भरने और सत्यापित करने तथा इन आंकडों एवं दस्तावेजों को ई-कोष के लिए कम्प्यूटर में दर्ज करने का कार्य किया गया।
Civilian camp starts in development blocks of Raipur district राज्य शासन के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप तथा कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी भी शिविर पहुंचे और उन्होंने शिक्षाकर्मियों से शिक्षक बने लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान श्री कश्यप ने शिक्षक बनने और शिक्षा विभाग मंे संविलियन होने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री कश्यप ने कहा कि शिक्षाकर्मियों को शिक्षक बनाना तथा शिक्षा विभाग में संविलियन कराना राज्य शासन का  एक महत्वपूर्ण एवं एतिहासिक निर्णय है। शिक्षाकर्मियों से शिक्षक बने लोगों ने भी बेहद उत्साह और खुशी के साथ बताया कि उन्हेें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने राज्य शासन के इस निर्णय की खुले दिल से सराहना की और इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा शिक्षामंत्री श्री केदार कश्यप को धन्यवाद दिया।
शिक्षकां ने दिया धन्यवाद: कहा अच्छा लग रहा हैं
Civilian camp starts in development blocks of Raipur districtसंविलियन शिविर मंे पहुंचे देवरी हायर सेकेण्डरी स्कूल की शिक्षाकर्मी वर्ग एक अंजना कुजुर, प्राथमिक स्कूल भनपुरी की शिक्षाकर्मी वर्ग 3 मीनाक्षी मिश्रा, उरकुरा हाई स्कूल की शिक्षाकर्मी वर्ग एक सुजाता महापात्र, प्राथमिक शाला खपरा भट्टी की शिक्षाकर्मी वर्ग तीन सरोज जार्ज, निवेदिता स्कूल की रविबाला जायसवाल, अडवानी स्कूल के खोमलाल लाल चंद्राकर, सडडू स्कूल के शिक्षाकर्मी वर्ग तीन कविता वर्मा के साथ-साथ शिक्षाकर्मीं से शिक्षक बने अनेक लोगों ने शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य शासन की यह पहल काफी सराहनीय है। इन शिक्षकों ने कहा कि राज्य शासन के इस फैसले से उन्हें एक नया उत्साह और उर्जा मिला है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से ही इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसले को लिया जाना संभव हुआ हैं।
कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी से भी बातचीत करते हुए शिक्षकों ने बताया कि उन्हें शिक्षा विभाग में संविलियन होने पर बेहद खुशी हो रही है। इन शिक्षकों ने शिविर में की गई व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया तथा कहा कि दो दिन पूर्व मिले कर्मचारी डाटा फार्म आदि के भर लेने आदि से उन्हें सहुलियत मिल रही है। स्कूल शिक्षा विभाग की वित्त नियंत्रक श्रीमती एस.बी.जे क्लाडियस ने बताया कि संविलियन शिविरों के माध्यम से सभी शिक्षकों का विवरण ई-कोष के लिए दर्ज किया जा रहा है। ऐसे कर्मचारी जिनके पास अभी तक प्रान नम्बर नहीं है, उसे भी बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
15 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों का नाम 
ई-कोष के लिए दर्ज होगा
जिले में सभी विकासखंडों में आज संविलियन शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन आज नगरीय क्षेत्रों के शिक्षकों ने भाग लिया। कलेक्टर ने इस शिविरों की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी और नोडल अधिकारी की व्यवस्था की। इन सभी शिविरों मंे 6-6 काउंटर बनाये गए है। विकासखंड तिल्दा के बी.एन.बी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नेवरा (तिल्दा), आरंग विकासखंड के जनपद पंचायत बी.आर.सी. प्रांगण, अभनपुर विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, धरसींवा विकासखंड के जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, रायपुर में ये शिविर लगाए जा रहे हैं।
रायपुर जिलें के धरसींवा विकासखण्ड में 1491, आरंग विकासखण्ड में 1234, अभनपुर में 556 और तिल्दा विकासखण्ड में 799 शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन हो रहा है और वे शिक्षक बन रहे हैं। शिक्षक बनने वालों में 660 व्याख्याता पंचायत, 906 शिक्षक पंचायत और 2514 सहायक शिक्षक पंचायत है।
शिक्षा मंत्री और कलेक्टर ने छात्राओं से बातचीत करते हुए
पढ़ाई-लिखाई और भविष्य की तैयारियों की जानकारी ली
रायपुर,  रायपुर के जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में संविलियन शिविर में पहुंचे स्कूल शिक्षा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप और कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने स्कूल की छात्राओं से भी बातचीत की और उनके पढ़ाई-लिखाई और भविष्य की तैयारियों की जानकारी ली।
Civilian camp starts in development blocks of Raipur districtकक्षा 11वीं की बायोलॉजी की छात्राओं से बातचीत करते हुए श्री कश्यप ने कहा कि राज्य बनने के पूर्व छत्तीसगढ़ में केवल एक मेडिकल कॉलेज था। आज राज्य में अनेक मेडिकल कॉलेज, डेन्टल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज है। युवाओं के सामने आज अच्छी पढ़ाई करने और डाक्टर आदि बनकर देश एवं नागरिकों की सेवा करने का अच्छा अवसर मिल रहा हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके भविष्य की जानकारी ली और हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Civilian camp starts in development blocks of Raipur districtकलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने भी कक्षा 11वीं की कक्षा में पहुंचकर छात्राओं से बातचीत की और केमेस्ट्री के प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने पर कलेक्टर ने छात्रा नीलम बारिक और प्रीति लक्ष्मी को सम्मानित किया और अपनी ओर से उपहार भी दिया। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि उन्हें कक्षा 11वीं के पहले दिन से ही बल्कि कक्षा 10वीं की परीक्षा होते ही अगले दिन से प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि कैरियर मार्गदर्शिका को भी पढ़े। उन्होंने दानी स्कूल से आई.ए.एस बनने वाली धनलक्ष्मी चौरसिया की जानकारी मिलने पर खुशी व्यक्त की। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल से प्रतिवर्ष अनेक विद्यार्थियों का मेडिकल कॉलेज के लिए भी चयन होता है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामना दी।