एग्जिट पोल: भाजपा को मप्र में मिल सकतीं है 16 से 18 सीट और कांग्रेस को 10 से 12

एग्जिट पोल: भाजपा को मप्र में मिल सकतीं है 16 से 18 सीट और कांग्रेस को 10 से 12
भोपाल, मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल आ गए हैं एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं। अन्य पार्टियों में बीएसपी को 1 सीट मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है। एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार उपचुनावों में बीजेपी को 46 फीसदी और कांग्रेस को 43 फीसदी मिल सकते हैं। खास बात यह है कि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से 27 सीटें कांग्रेस के पास थीं। यानी उपचुनावों में कांग्रेस को 15 से 17 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। एग्जिट पोल के अनुमानों से यह भी स्पष्ट है कि एमपी में शिवराज सिंह चौहान सरकार को विधानसभा में आसानी से बहुमत हासिल हो जाएगा और उसे फिलहाल कोई खतरा नहीं होगा। बीजेपी को बहुमत के लिए 28 में से 9 सीटें जीतना जरूरी है। उपचुनावों के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी को इसमें मुश्किल नहीं आनी चाहिए।