IAS अफसर आर एस जुलानिया प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजे गए, केंद्रीय खेल सचिव बने

भोपाल
मध्य प्रदेश के सीनियर IAS अफसर राधेश्याम जुलानिया को दिल्ली भेज दिया गया है. प्रतिनियुक्ति पर उनकी सेवाएं केंद्र सरकार को दे दी गयी हैं. जुलानिया केंद्रीय खेल सचिव बनाए गए हैं. उनसे पहले IAS अफसर विवेक अग्रवाल को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में भेजा जा चुका है.
राधेश्याम जुलानिया 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं. प्रदेश में सरकार बदलते ही जुलानिया के भी प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की अटकलें लगना शुरू हो गयी थीं. 10 जनवरी को सीएम कमलनाथ ने उन्हें प्रतिनियुक्त पर भेजे जाने की फाइल पर साइन कर दिए थे. राधेश्याम जुलानिया जल संसाधन विभाग के एसीएस और विवेक अग्रवाल पीएचई विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री थे.
राधेश्याम जुलानिया अपने सख़्त मिजाज़ के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से वो कई बार चर्चा में आ चुके थे. जुलानिया मुख्य सचिव पद की रेस में थे. एस आर मोहंती के मुख्य सचिव बनने के बाद से ही जुलानिया के प्रतिनियुक्ति पर जाने की अटकलें थीं.
विवेक अग्रवाल शिवराज सरकार के नज़दीकी और ख़ास अफसरों में थे. PHE उपसचिव नियाज़ अहमद खान और पीएस विवेक अग्रवाल के बीच भोपाल में बैठक के दौरान कहासुनी हो गयी थी. उपसचिव नियाज़ अहमद खान ने इसकी मुख्य सचिव से शिकायत कर दी थी. बाद में नियाज़ अहमद खान ने प्रताड़ना को लेकर सोशल मीडिया में भी लिखा था.
मध्य प्रदेश के सीनियर IAS अफसर राधेश्याम जुलानिया को दिल्ली भेज दिया गया है. प्रतिनियुक्ति पर उनकी सेवाएं केंद्र सरकार को दे दी गयी हैं. जुलानिया केंद्रीय खेल सचिव बनाए गए हैं. उनसे पहले IAS अफसर विवेक अग्रवाल को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में भेजा जा चुका है.