राज्य की सौर ऊर्जा नीति में किये जाएंगे सुधार

रायपुर, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ सौर ऊर्जा नीति की सशक्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ सौर ऊर्जा नीति 2017-2027 में आवश्यक सुधार एवं संशोधन किये जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। मुख्य सचिव ने नीति में किये जाने वाले सुधारों एवं संशोधनों का विस्तृत विश्लेषण करने और परीक्षण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। बैठक में वित्त विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग सुश्री रीता शांडिल्य, विशेष सचिव ऊर्जा श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, प्रबंध संचालक राज्य विद्युत मण्डल श्री अंकित आनंद और तृप्ति सिन्हा, सीओ क्रेडा श्री आलोक कटियार, संयुक्त सचिव राजस्व श्री पी. निहलानी सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। Improvements in the state's solar energy policyमुख्य सचिव की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना मंडल की बैठक सम्पन्न रायपुर, छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना मंडल की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गरियाबंद जिले में पैरी नदी पर बने सिकासार जलाशय की सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा की गई। जलाशय के बारे में जल संसाधन विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने तकनीकी जानकारी प्रस्तुतिकरण के जरिए दी। इस अवसर पर वित्त विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।