अमेठी के कृष्णा मेंशन से स्‍मृति इरानी चलाएंगी अपना चुनावी अभियान, तैयारियां तेज

अमेठी के कृष्णा मेंशन से स्‍मृति इरानी चलाएंगी अपना चुनावी अभियान, तैयारियां तेज

 गौरीगंज (अमेठी) 
गौरीगंज कस्बे के बीचों-बीच आलोक ढाबे पर बीजेपी कार्यकर्ता जुट चुके हैं। ये सब अमेठी से बीजेपी उम्‍मीदवार स्‍मृति इरानी की चुनावी रणनीति पर विचार कर रहे हैं। अमेठी में 2014 की चुनावी जंग दोहराई जानी है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला एक बार फिर से केंद्रीय कपड़ा और पूर्व सूचना व प्रसारण मंत्री स्‍मृति इरानी से है।  स्‍मृति इरानी की टीम के ये कार्यकर्ता चाय की चुस्कियों के बीच उन 48 परियोजनाओं की लिस्‍ट बना रहे हैं, जो स्‍मृति ने पिछले पांच बरसों में यहां शुरू की हैं। ढाबे से महज 100 मीटर दूर, जामो ब्‍लॉक के माधोपुर गांव में मजदूर दो मंजिला मकान 'कृष्‍णा मेंशन' का रंग-रोगन कर रहे हैं। आने वाले समय में यह मकान स्‍मृति इरानी का चुनावी कार्यालय होगा। 

स्मृति के जोरदार स्वागत की तैयारी 
इस मकान के मालिक जीतेंद्र कहते हैं, 'मेरे भाई राकेश गुप्‍ता, मां और मैं यहां स्‍मृतिजी की आवभगत करने को बेताब हैं। अमेठी में फिर से चहल-पहल होगी। हमारा घर इसी के लिए तैयार किया जा रहा है।' आलोक ढाबा के मालिक ज्ञान प्रताप सिंह कहते हैं, 'अभी त‍क किसी भी पार्टी का कोई भी प्रत्‍याशी ऐसा नहीं है जो हारने के बाद फिर से अमेठी लौटा हो। हमने दीदी (स्‍मृति इरानी) का लड़ने का जज्‍बा देखा है, हम उन्‍हें जिता कर रहेंगे। ज्ञान प्रताप के बेटे आलोक चर्चा करते हैं कि कैसे स्‍मृति यहां कार्यकर्ताओं, ब्‍लॉक अध्‍यक्षों और जिले के पदाधिकारियों से मिलेंगी। 

इरानी के शुरू किए प्रॉजेक्ट गिना रहे समर्थक 
एक तरफ जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने यूपीए सरकार की फूड पार्क जैसी परियोजनाएं बंद कर दी हैं वहीं, इरानी के समर्थक उनके प्रॉजेक्‍ट गिना रहे हैं। इनमें अमेठी रेलवे स्‍टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर, अमेठी होते हुए उतरेठिया से वाराणसी तक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण, नैशनल हाइवे से जोड़ने वाली अमेठी और रायबरेली के बीच लिंक रोड का निर्माण और सैनिक स्‍कूल की स्‍थापना जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। 

एक स्‍थानीय किसान भी स्‍मृति इरानी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहता है, 'दीदी ने यहां कृषि विज्ञान केंद्र खुलवाया और 3 करोड़ रुपये की लागत से सॉइल टेस्टिंग लैब की स्‍थापना की। इसके अलावा आग से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलवाया।'