आज बीजेपी जॉइन करेंगे केजरीवाल सरकार के खिलाफ बिगुुुल फूंकने वाले कपिल मिश्रा

आज बीजेपी जॉइन करेंगे केजरीवाल सरकार के खिलाफ बिगुुुल फूंकने वाले कपिल मिश्रा

 
नई दिल्ली 

आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में रहकर बगावत का बिगुल फूंकने वाले प्रमुख लोगों में से एक कपिल मिश्रा शनिवार को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। शुक्रवार की शाम को कपिल मिश्रा ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

उधर बीजेपी की तरफ से भी सूचना मिली कि शनिवार की सुबह 11 बजे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में कोई मशहूर हस्ती बीजेपी जॉइन करेगी। बाद में बीजेपी नेताओं ने भी कन्फर्म किया कि कपिल मिश्रा औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता लेने जा रहे हैं। कपिल मिश्रा ने लोकसभा चुनावों के दौरान खुलकर बीजेपी के लिए प्रचार किया था। इसे देखते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका दायर कर करावल नगर से अपनी ही पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। 

पूरे मामले की सुनवाई के बाद कुछ रोज पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ने कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया था। उसी के बाद कपिल ने औपचारिक रूप से बीजेपी जॉइन करने का फैसला किया। कपिल का कहना है कि वह बिना किसी शर्त के और विधानसभा चुनाव में टिकट हासिल करने की मंशा रखे बिना बीजेपी जॉइन कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए प्रचार करेंगे। उनके साथ उनके विधानसभा क्षेत्र की कोर टीम के सदस्य और सैकड़ों समर्थक भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।