केरल: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में 7025 नए मामले

तिरुवनंतपुरम
केरल में रविवार को कोरोना वायरस (Corona Cases in Kerala) संक्रमण के 7,025 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 4.27 लाख पर पहुंच गई है। नए संक्रमितों में 65 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। राज्य में संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 1512 हो गई है। प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बयान जारी कर बताया, 'जो आज संक्रमित हुए हैं उनमें से 85 बाहर से राज्य में आए हैं जबकि शेष 6,163 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।'
संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या इतनी
मंत्री ने कहा कि 712 के संक्रमित होने के बारे में जानकारी ली जा रही है। इस बीच 8,511 मरीजों को आज सफल इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3.48 लाख हो गई है। प्रदेश में फिलहाल 89,675 मरीजों का इलाज चल रहा है और कम से कम 2,93,622 लोग निगरानी में हैं।