चेंबर चुनाव : चुनाव अधिकारियों ने किया मनेन्द्रगढ़ एवं बिलासपुर का निरीक्षण

रायपुर
छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने चेम्बर पदाधिकारियों के त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न कराने के लिए मनेन्द्रगढ़ एवं बिलासपुर में मतदान स्थल का चयन करने हेतु स्थानीय पदाधिकारियों से मिलकर विचार-विमर्श किया। इस दौरन वहां के स्थानीय व्यापारियों ने चुनाव अधिकारियों का पूरा सहयोग किया।
चुुनाव अधिकारी भंसाली ने बताया कि दोनों स्थानों पर मतदान स्थल चयन लगभग तय हो गया है। चेम्बर चुनाव की तिथि सभी जिलों के मतदान केन्द्र के स्थलों का चयन करने के पश्चात वहां की चुनाव संबंधी पूर्ण व्यवस्था होने पर घोषणा की जायेगी। मनेन्द्रगढ़ एवं बिलासपुर मतदान स्थल निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी रमेशचन्द बाबरिया, संतोष गोलछा (सी.ए.), बालकृष्ण दानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।