बच्चे के इलाज के लिये कलेक्टर ने सौंपा 20 हजार का चेक

रायगढ़
रायगढ़ निवासी कांति मेहर को उनके मानसिक रूप से दिव्यांग पुत्र के इलाज व भरण पोषण के लिए 20 हजार का चेक कलेक्टर ने भीम सिंह ने सौंपा। बच्चे के लिए रेडक्रॉस से नि: शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ को दिए।
कांति मेहर ने पिछले सप्ताह गुरुवार को जन चौपाल में कलेक्टर भीम सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने बताया था उनके दो बच्चे हैं जिनमें से एक 13 वर्षीय पुत्र मानसिक रुप से कमजोर है। जिसका इलाज चल रहा था। कुछ माह पूर्व उनके पति का देहांत हो गया। परिवार में किसी और सदस्य के न होने के कारण आर्थिक कठिनाईयों के चलते बीमार बच्चे के इलाज के साथ उनके देखरेख में काफी समस्या हो रही है। कलेक्टर ने महिला की सहायता के लिए तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि महिला के पुत्र के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने अंत्यावसायी विभाग व लीड बैंक मैनेजर को महिला के आजीविका शुरूआत के लिए राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। कांति मेहर ने कलेक्टर भीम सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी संवेदनशील पहल से इतनी जल्दी बच्चे के इलाज के लिए राशि प्राप्त हुई तथा नि:शुल्क दवाइयों की व्यवस्था की गई। जिससे मेरी बहुत बड़ी चिंता दूर हुई है।