भारत में दोबारा एंट्री करने वाली है प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली यह कंपनी

ताइवान की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC भारत में दोबारा एंट्री करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगस्त में अपने नए प्रॉडक्ट के साथ वापसी करेगी।
कंपनी ने साउथ एशिया हेड और इंडिया के बिजनस इंचार्ज फैसल सिद्दीकी के इस्तीफे के बाद कंपनी ने भारत में अपना सारा काम बंद कर दिया था। एक सूत्र के मुताबिक, 'एचटीसी एक साल से ज्यादा के अंतराल के बाद भारत में वापसी कर रही है और अगले कुछ दिनों में एक नई फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। '
भारत में कंपनी के आखिरी फोन HTC U11 और U11 अडवांस वर्जन थे, जिन्हें फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में अपने एचटीसी फोन की बिक्री इंटरनैशनल डिस्ट्रिब्यूटर्स नेटवर्क के जरिए करेगी।
इनवन टेक्नॉलजी भारत में एचटीसी के लिए ब्रैंड लाइसेंसी का काम करेगी। भारत समेत कई और देशों में उपस्थिति के साथ इसका हेडक्वॉटर शेनझेन (चीन) में है। यह अपने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल बिजनस के लिए जाना जाती है। एचटीसी भारत में अपने नए डिवाइस को Inone के जरिए बेचेगी।
वैसे तो HTC कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में कई टेक्नॉलजी लाने में सबसे आगे रही, लेकिन भारतीय बाजार में इसकी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रही। स्मार्टफोन्स की बिक्री में लगातार गिरावट आने लगी और यही वजह है कि भारत में टिकने के लिए यह पर्याप्त बाजार हिस्सेदारी हासिल नहीं कर सकी।
भारत में 2017 में एचटीसी की ओवरऑल स्मार्टफोन सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी 1 फीसदी से भी कम थी। वहीं, भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 2 फीसदी से सिमटकर रह गई।