मानपुर रजपूती के पटवारी को कारण बताओ नोटिस
मुरैना
सीएम किसान योजना में किसानों के पंजीयन का कार्य प्रदेश स्तर पर तीवृ गति से जारी है, इसके तहत मुरैना जिले में भी सभी पटवारियों द्वारा सीएम किसान पोर्टल पर कार्य किया जा रहा है। किन्तु अम्बाह विकासखण्ड के मानुपर रजपूती हल्का के पटवारी बेधप्रकाश पाठक द्वारा इस कार्य में कोई रूचि न लेने तथा 50 प्रतिशत से कम उपलब्धी आने पर एसडीएम अम्बाह राजीव समाधिया ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।