माफियागिरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, राजधानी के ईरानी डेरे पर जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

माफियागिरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, राजधानी के ईरानी डेरे पर जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

भोपाल
राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के सामने स्थित ईरानी डेरे पर अवैध निर्माण हटाने के लिए आज अलसुबह से जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन का अमला पहुंचा। उन्होंने यहां पर करीब 12000 वर्गफीट में सरकारी जमीन पर बनीं दो दर्जन से अधिक दुकानों पर बुलडोजर चलाया। इस जगह की वर्तमान कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। शहर में यह कार्रवाई अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई है। यह अपराधियों के लिए बहुत बड़ा अड्डा था। इसके पहले जब-जब यहां पर पुलिस और प्रशासन कार्रवाई के लिए पहुंचे, तब-तब विवाद और मारपीट की स्थिति बनीं। ऐसे में आज भारी पुलिस बल की तैनाती में यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई बीते दिनों होनी थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन की व्यस्तता के कारण यह कार्रवाई लगातार टल रही थी।

ईरानी डेरे के इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कल देर रात प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें तय किया गया था कि अलसुबह अमला मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही विरोध सहित अन्य स्थिति से निपटने के लिए भी प्लान बी तैयार किया गया था। आज सुबह करीब 250 से अधिक लोगों का अमला, 3 जेसीबी, 12 नगर निगम की गाड़ियां, 1 फायर बिग्रेड और एक दर्जन से अधिक अफसरों की ड्यूटी इस कार्रवाई में लगाई गई।

बीते दिनों ईरानी डेरे में सागर पुलिस पर महिलाओं और लोगों ने हमला किया था। इसकी समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए तगड़े एक्शन लिए जाएं। इस पर कार्यवाही करते हुए अफसरों ने ईरानी डेरे के इस अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया था। सीएम के निर्देश पर इसके पहले इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में भी बड़ी कार्रवाई की जा चुकी हैं।