यूएसए में पहनेंगे भगवान कन्हैया होशंगाबाद से भेजे गए वस्त्र
होशंगाबाद
विदेश में प्रवासी भारतीय भी जन्माष्टमी का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाते हैं। जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को नवीन वस्त्र पहनाने की परंपरा है। कई लोग स्वयं नए वस्त्र बनाकर पहनाते हैं तो कुछ श्रद्धालु रेडीमेड वस्त्र खरीदते हैं। इसी कारण बाजार में भगवान श्रीकृष्ण के एक से एक रूप में नवीन और आकर्षक वस्त्र आ रहे हैं।
ये वस्त्र हर कहीं तो मिलते नहीं है। धार्मिक स्थानों पर ही मिल पाते हैं। जिसमें मथुरा,वृंदावन के बाद बड़ी मात्रा में कहीं वस्त्र उपलब्ध हो पाते हैं तो वह नर्मदा नगरी होशंगाबाद में मिल पाते हैं। इसी कारण यहां से विभिन्न् स्थानों के श्रद्धालु वस्त्र लेकर जाते हैं। इतना ही नहीं वस्त्र के साथ भगवान श्रीकृष्ण के श्रंगार की सामग्री भी यहां पर मिलती हैं। नर्मदा तट के इस शहर में इस तरह की करीब एक दर्जन दुकान हो चुकी हैं।
जिन पर इन त्यौहारों के अवसर पर भारी भीड़ नजर आती है। लेकिन जो लोग विदेशों में हैं उनके परिजनों को मालुम है कि होशंगाबाद में भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र उपलब्ध रहते हैं। इसी कारण यहां से विदेश तक में वस्त्र जाते हैं। कुछ लोग स्वयं आते हैं तब लेकर जाते हैं या फिर कोरियर के माध्यम से वस्त्र बुलवाते हैं।
यहां के निवासी विलास नीले ने बताया कि उनके परिजन यूएसए में हैं उनका संदेश बीते सप्ताह में आया था कि भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र और श्रंगार सामग्री भेज देना तो उन्होने करीब सात दिन पूर्व ही भगवान के वस्त्र के अलावा उनकी,बाजूबंद, बांसुरी,सिर का मोतियों से जड़ा हुआ साफा सहित अन्य श्रृंगार सामग्री भेजी है। वह उन्हें मिल भी गई है। इसी तरह और भी अन्य देशों में यहां से भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र जाते हैं।