रेलवे में निकली बंपर भर्ती, योग्यता 10वीं
Railway Jobs 2020: भारतीय रेलवे में नौकरी के इच्छुक आवेदकों के लिए एक बार फिर मौका है। दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने अलग-अलग पदों पर 5 हजार से ज्यादा पद निकाले हैं। दोनो ही साउथ ईस्टर्न रेलवे में 1778 और वेस्टर्न रेलवे में 3553 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं।
वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2020 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2020 है। आवेदक की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 6 फरवरी 2020 तक होगी। यानी 6 फरवरी 2020 को आवेद की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
आवेदक के पास मैट्रिक या बारहवीं में 50 अंक होने चाहिए साथ ही। NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई से संबंधित कोर्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए। पूरी डीटेल आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे दे रहे हैं।
वहीं साउथ ईस्टर्न रेलवे में 4 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 3 फरवरी 2020 तक चलेगी। यहां भी आवेदक की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक की आयु 1 जनवरी 2020 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता भी वहीं है जो पश्चिमी रेलवे ने जारी की है। ऐप्लिकेशन फीस के रूप में आवेदकों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।