वैक्सीनेशन में लापरवाही, CM ने अनूपपुर के CMHO को हटाया
अनूपपुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कलेक्टर कमिश्नर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अनूपपुर के सीएमएचओ को हटा दिया। सीएमएचओ बीडी सोनवानी को हटाने के आदेश सीएम ने कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही के मामले में दिए हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तल्ख लहजे में कहा कि इन सीएमएचओ को हटाओ और लिखा पढ़ी का काम दो। कलेक्टर अनूपपुर से उन्होंने कहा कि सीएमएचओ के लिए नया नाम प्रस्तावित करें।
इसके पहले सीएम चौहान ने विभागवार एजेंडे पर जिला वार प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टरों से कहा है कि बारिश के कारण गेहूं की जो फसल आड़ी हो जाती है और कटाई के दौरान उसमें मिट्टी आ जाती है, उसे साफ कराकर खरीदा जा सकता है। इस पर विशेष रूप से ध्यान दें। उन्होंने धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन को लेकर कहा कि जो समितियां अच्छे से काम नहीं कर रही हैं उन्हें मुक्त करें। कलेक्टर भंडारण के लिए निजी गोदाम मालिकों के साथ समन्वय बनाएं। निजी गोदामों की जो सूची भेजी जा रही है, उसे कलेक्टर परीक्षण करने के बाद ही मान्यता दें।
कलेक्टरों से वीसी के दौरान सीएम ने कहा कि उपार्जन संबंधी अवैध परिवहन की शिकायतें मिलने पर सख्त कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रबी उपार्जन में समिति/स्वयं सहायता समूह तथा एफसीओ/ एफसीसी के साथ-साथ बड़े गोदाम मालिकों के द्वारा भी किसानों से सीधे उपार्जन किया जाए।
रबी उपार्जन 2021-22 में पंजीकृत कृषकों को निर्धारित समय में सत्यापन करवा कर रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष उपार्जन कार्य के दौरान जिन संस्?थाओं/समितियों द्वारा गंभीर अनियमितताएं की गई हैं, उनको ब्लैकलिस्टेड किया जाए। पूर्व वर्षों में जिन कृषकों को उपार्जन के बाद भुगतान नहीं किया गया है, उनका भुगतान कर दोषियों पर प्रकरण दर्ज कराएं। संबंधित समिति के कर्मचारियों के निवास स्थान से उनकी सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्ध वसूली/कुर्की कर राशि प्राप्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।