शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर

शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर

मुंबई

वैश्विक बाजारों में सुस्‍ती के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर आ गए. सुबह सेंसेक्‍स 37 हजार 600 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी भी 11 हजार 100 के नीचे कारोबार करता दिखा.

हालांकि कुछ देर बाद रिकवरी देखने को मिली लेकिन यह मामूली है. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एचसीएल, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, पावरग्रिड, एक्‍सिस बैंक और आईटीसी के शेयर में तेजी दर्ज की गई. इसी तरह टाटा स्‍टील, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.