अमिताभ जैन सोमवार को सम्हालेंगे मुख्य सचिव का पद

अमिताभ जैन सोमवार को सम्हालेंगे मुख्य सचिव का पद

रायपुर
मुख्य सचिव आर पी मंडल सोमवार को विधिवत सेवानिवृत हो रहे हैं उनके स्थान पर अमिताभ जैन राज्य के नये मुख्य सचिव होगें जो सोमवार को इसका दायित्व सम्हालेगें। अमिताभ जैन के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की मुहर सोमवार को ही लगाई जायेगी। आर पी मंडल को शनिवार को ही विदाई दी गई थी।

आईएएस अमिताभ जैन 1989 काडर के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ मूल के चौथे ऐसे आईएएस अफसर होंगे, जो प्रदेश के मुख्य सचिव का दायित्व संभालगें। इससे पहले छत्तीसगढ़ मूल के विवेक ढांढ, अजय सिंह और मंडल मुख्य सचिव बने हैं। जैन का मुख्य सचिव का कार्यकाल लगभग पांच साल का हो सकता है। वे जून 2025 में सेवानिवृत्त होगें। इतने वर्षों तक पद सम्हालने वाले वे राज्य के पहले मुख्य सचिव होगें।

आईएएस अफसर अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा से स्कूली शिक्षा पूरी की है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने रायपुर इंजीनियरिंग कालेज से की जैन एमटेक हैं। जैन 11वीं बोर्ड में अविभाजित मध्यप्रदेश के टॉपर थे। अमिताभ 1989 काडर के आईएएस हैं। इस बैच में छत्तीसगढ़ कैडर से वे अकेले आईएएस हैं। वे यहां प्रमुख सचिव के रूप में वित्त, वाणिज्यिक कर, गृह, जेल और परिवहन जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं। पहले उनके पास वित्त और वाणिज्यिक कर था, फिर उन्हें गृह, जेल और परिवहन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। वर्तमान सरकार में उन्हें एसीएस वित्त और जलसंसाधन का दायित्व सौंपा गया था।