कोरोना के बीच मनेगा विश्व विकलांग दिवस, आयोजनों में जमा नहीं होगी भीड़

भोपाल
कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार विश्व विकलांग दिवस मनाएगी। इसके लिए हर जिले को राज्य सरकार ने चालीस हजार रुपए इस आयोजन के लिए आवंटित किए गए हैं। आयोजन ऐसे होंगे जहां कोई भीड़ नहीं जुटे। आयोजन सभी स्थानों पर हो और इसके लिए सभी जिलों को फोटो सहित प्रमाण स्वरूप रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है। सामाजिक न्याय विभाग ने सभी जिलों को बजट आवंटित करते हुए विभाग के सभी संयुक्त और उप संचालकों को इस आयोजन के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी किए है।
कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए इस तरह कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें विशेषकर दिव्यांगजन सामुहिक रूप से एकत्रित हो और इससे महामारी फैलने की आशंका हो, तो ऐसे कार्यक्रम किसी भी स्थिति में नहीं किए जाने चाहिए। सभी जिलों में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य रूप से पहनना अनिवार्य किया गया है। दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिए क्रियेटिव गतिविधियां बिना भीड़, समूह के आयोजित की जा सकती है। आॅनलाइन प्रोग्राम का आयोजन भी किया जा सकता है।
हर जिले को आयोजन के लिए चालीस हजार रुपए दिए गए है। इसमें भी कहा गया है कि आयोजन के बाद किसी जिले में राशि बच जाती है या किसी कारणवश जिले में आयोजन नहीं होता है तो राशि का उपयोग दिव्यांगजनों के लिए किसी अन्य कार्यक्रम के लिए कर सकते है। कार्यक्रम के आयोजन के बाद एक सप्ताह के भीतर आयोजन के फोटो सहित पालन प्रतिवेदन भी संचालनालय को भेजना होगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए जिले के अधिकारी इसके लिए जवाबदेह होंगे।