दक्ष अभियंताओं के बूते सुदृढ़ बनी प्रदेश की विद्युत प्रणाली - चैयरमेन

रायपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय में कार्यपालक निदेशक द्वय एच.के. पाण्डेय एवं एम.ए. अंसारी की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। विद्युतसेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में पॉवर कम्पनीज के चेयरमेन सुब्रत साहू सहित प्रबंध निदेशक सर्वअशोक कुमार, एन.के. बिजौरा, राजेश वर्मा, हर्ष गौतम एवं श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने सेवानिवृत्तजनों के सुखमय जीवन की कामना की। चैयरमेन साहू ने कहा कि दक्ष अभियंताओं की टीम के बूते छत्तीसगढ़ की विद्युत प्रणाली सुदृढ़ बनी। ऐसे दीर्घ अनुभवी अभियंताओं के कार्य अनुभव का अनुकरण करते सेवारत कर्मी पॉवर कंपनी को सतत् आगे बढ़ाने में कामयाब होगे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक एच.के. पाण्डेय ने अपनी चार दशक की सेवायात्रा तथा कार्यपालक निदेशक एम.ए. अंसारी ने सेवायात्रा के दौरान अधिकारियों/कर्मचारियों से मिले सहयोग को अपनी सफलता का आधार बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय मिश्रा, प्रकाशन अधिकारी गोविंद पटेल ने सेवानिवृत्तजनों के उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। होल्डिंग-ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग की ओर से भी उक्त दोनों कार्यपालक निदेशकों को विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में होल्डिंग कंपनी के प्रभारी प्रमुख ए.के. सत्संगी, डीजीएम डॉ. अल्पना शरत तिवारी ने शॉल श्रीफल से ईडी पाण्डेय का अभिनंदन किया।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एच.एल. पंचारी, एसीएमओ डॉ. के.एस. छाबड़ा, आईआरओ जी. खण्डेलवाल, के. भारती, मुख्य सर्तकता अधिकारी कर्नल प्रदीप सिंह भदुरिया, पंकज सिंह, पी.के. नायडू, रामेश्वर नाकतोड़े सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ से सेवानिवृत्तजनों का स्वागत किया। पारेषण कंपनी की विदाई समारोह में कार्यपालक निदेशक एमएस चौहान, केएस मनोठिया, पीके गुप्ता, मुख्य अभियंता एसडी तैलंग, पीसी पारधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।