राष्ट्रीय ट्रायल: सौरभ चौधरी ने विश्व रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे 

राष्ट्रीय ट्रायल: सौरभ चौधरी ने विश्व रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे 

नयी दिल्ली
एशियाई खेलों और युवा ओलम्पिक खेलों के चैंपियन उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे राष्ट्रीय ट्रायल में शनिवार को पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल (टी 1) में 248.2 का स्कोर किया और अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। सौरभ ने 243.6 के मौजूदा विश्व रिकॉर्ड से 4.6 अंक अधिक का स्कोर किया। यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक ने इस वर्ष के शुरू में म्यूनिख में 243.6 का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। सौरभ ने फाइनल में 245.5 का स्कोर कर जूनियर स्पर्धा का खिताब भी जीता और अपने मौजूदा जूनियर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

उत्तर प्रदेश के सौरभ ने 578 के स्कोर और सातवें स्थान के साथ आठ खिलाड़ियों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था जबकि अचल प्रताप सिंह 582 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। जीतू राय 579 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे लेकिन फाइनल में आठवें स्थान पर रहे। हरियाणा के अनमोल जैन ने 242.3 के स्कोर के साथ सौरभ के बाद दूसरा स्थान हासिल किया जबकि उनके राज्य के निखिल चंदीला जूनियर वर्ग में 242.4 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वायु सेना के पारुल कुमार ने 50 मीटर राइफल प्रोन का ट्रायल जीता।