आने वाली है किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, जानिए कब 

आने वाली है किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, जानिए कब 

भोपाल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है। जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन है। बता दें कि, मध्यप्रदेश के 1 करोड़ से अधिक किसान 18 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। 

कब आएगी 18वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 5 अक्टूबर को किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें चेक

पीएम किसान योजना किसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं pmkisan.gov.in
इसके बाद वेबसाइट को स्क्रोल करने पर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा
बॉक्स में दिख रहे Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद किसान खाता नं या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो रजिस्टर करें, फोन पर जब ओटीपी आए तो उसे एंटर करें
फिर Get Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपको अकाउंट स्टेटस दिख जाएगा

ईकेवाईसी के बिना नहीं आएगा पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सिर्फ उन किसानों को इसका लाभ मिलेगा। जिन्होंने अपनी ईकेवाईसी के साथ बैंक अकाउंट लिंक कराकर जमीन का वेरिफिकेशन कराया है। अगर किसी किसान की ईकेवाईसी नहीं हुई है तो उसके खाते में किस्त नहीं पहुंचेगी। किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं।

बिना ईकेवाईसी कराए नहीं मिलेगा पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा। जिन्होंने अपनी eKYC के साथ बैंक अकाउंट लिंक कराकर जमीन का वेरिफिकेशन करा लें। अगर ईकेवाईसी कोई भी किसान नहीं कराता है तो उसके खाते में किस्त नहीं आएगी। आप इसे अपने सीएससी सेंटर जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट