बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के खोरसी नाला पर स्टापडेम बनाने 2.58 करोड़ रूपए स्वीकृत

[caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] रायपुर, राज्य शासन ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के ग्राम टीला के पास खोरसी नाले पर स्टापडेम निर्माण के लिए दो करोड़ अन्ठावन लाख तिरानवे हजार रूपये स्वीकृत किये है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से स्टापडेम निर्माण के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इस योजना के पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र में निस्तारी, भू-जल संवर्धन और किसानों को स्वयं के साधन से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ और 40 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा।