एनआरआई गुंजन कुठियाला की ‘ग्रे स्टोरीज़’:अनिल राही,
मुंबई। भारतीय टेलीविजन के लिए काम कर चुकीं गुंजन कुठियाला वर्ष 2004 में अमेरिका जा बसी थीं। अपनी रचनात्कता दुनिया के सामने लाने के लिए उन्होंने वहां ‘एनआरआईलाइफ़ प्रोडक्शंस’ नामक बैनर की स्थापना की है, जिसके अंतर्गत पहली वेबसीरीज़ ‘ग्रे स्टोरीज़’ का निर्माण किया है। इस सीरीज़ में चार कहानियां- ओल्ड सीक्रेट, वॉयड स्पेस, डिज़ायर और टैबू शामिल हैं, जिसका निर्देशन स्वयं गुंजन और कायद गुजेरवाला ने किया है। कलाकारों में जुगल हंसराज, समीर सोनी, हितेन तेजवानी, कीकू शारदा, भाग्यश्री, गौरव गेरा, सादिया सिद्दीकी, राइमा सेन, समीक्षा, अदिति गोवित्रीकर, जावेद पठान, ओलिविया कपिल अरोड़ा, विधि दलिया और सौम्या धर्मतेज की प्रमुख भूमिकाएं हैं।
एक किरदार में स्वयं गुंजन भी नज़र आएंगी। रोचक बात यह है कि बॉलीवुड के ज़्यादातर कलाकार अपनी प्रचलित इमेज से बिल्कुल अलग किरदारों में हैं। जैसे कि सीधी-सादी स्वीट वूमन भाग्यश्री कहानी में विवाहेत्तर संबंध रखेंगी। कॉमेडियन के तौर पर मशहूर कीकू शारदा रोमांटिक भूमिका में होंगे। बंगाली बाला राइमा सेन और सादिया सिद्दीकी समलैंगिक लड़कियों के रोल में होंगी।
गुंजन अपने और ’ग्रे स्टोरीज़’ के बारे में कहती हैं- ‘अमेरिका आ बसने के बाद मैंने बरसों तक कॉर्पोरेट एचआर में काम किया। लेकिन बचपन से देखा फिल्म मेकर बनने का सपना कभी मरा नहीं। आखिर मेरा क्रिएटिव पैशन मुझे फि़ल्म मेकिंग में ले आया है।यह वेब सीरीज़ मेरा पहला कदम है। मेरा इरादा साल में 6 फ़ीचर फिल्में बनाने का है। जहां तक इस सीरीज़ का सवाल है, इसका विषय तो बोल्ड है, लेकिन नग्नता बिल्कुल नहीं है। बोल्ड कहानियां बोल्ड सीन के बगैर नहीं बनायी जा सकतीं, मैं इस मिथक को तोड़ना चाहती हूं।यह मानवीय रिश्तों की कहानियां हैं, जिनमें भावनाओं के विविध रंग देखने को मिलेंगे। यह पूरी सीरीज़ अमेरिका में शूट हुई है और इसके ज़्यादातर कलाकार और टेक्नीशियंस भी मेरी तरह एनआरआई हैं।लॉकडाउन से पहले हमने इसकी शूटिंग पूरी कर ली थी। अब इसके पोस्टप्रोडक्शन का काम चल रहा है। ’