खुशखबरी: खत्म हो जाएगी महामारी, इस साल के अंत तक लगने लगेगी कोरोना वैक्सीन

खुशखबरी: खत्म हो जाएगी महामारी, इस साल के अंत तक लगने लगेगी कोरोना वैक्सीन
लंदन, अगर सबकुछ ठीक रहा तो फाइजर और बायोटेक द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन इस साल के अंत तक लोगों को दी जाने लगेगी। वैक्सीन के निर्माताओं में से एक ने रविवार को यह दावा किया है। पिछले हफ्ते बायोटेक और फाइजर ने दावा किया था कि उनकी कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा कारगर है। बायोटेक के सह संस्थापक उगूर साहिन ने बताया कि अगले साल अप्रैल तक दुनियाभर में वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक वितरित करने का लक्ष्य है। हालांकि अपेक्षित परिणाम आने पर ही इसकी इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ा प्रभाव हमें बाद में दिखेगा। गर्मियों में हमें संक्रमण दर कम होने से मदद मिलेगी। साथ ही अगली सर्दियों तक हम उच्च टीकाकरण दर प्राप्त कर सकेंगे। महामारी को खत्म कर देगी उगूर साहिन ने दावा किया वैक्सीन वायरस पर कड़ा प्रहार करेगी और महामारी को खत्म कर देगी। साहिन का कहना है कि वैक्सीन का पूरा डेटा तीन हफ्ते में आ सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 को रोक सकेगी, लेकिन क्या यह ट्रांसमिशन को रोक सकेगी या नहीं, इसका जवाब अभी नहीं मिला है। साहिन ने कहा कि वैक्सीन एक साल के लिए सुरक्षा देगी और हर साल एक बूस्टर की जरूरत पड़ सकती है।