LIVE IND vs ENG: रॉय-बेयरस्टॉ क्रीज पर, इंग्लैंड 50 रन के पार

लंदन 

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले 'लॉर्ड्स' के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 8 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 56 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय (24 रन) और जॉनी बेयरस्टॉ (31 रन) क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी है. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी वनडे में अपने 10000 रन पूरे करने से 33 रन दूर हैं और इस मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वहीं कुलदीप यादव वनडे में 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं.

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. टीम इंडिया ने गुरुवार को पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी थी जिसके बाद अब उनके पास यह सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है.

भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था. अगले साल विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है. ऐसे में भारत के लिए यह दौरा खासकर यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है.

 
हर मोर्चे पर अव्वल 
दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज या फिर वनडे सीरीज के पहले मैच की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर इंग्लैंड को मात दी है। गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कहर बरपाया तो रोहित शर्मा ने शतक और विराट कोहली ने अर्धशतक लगातार मेहमान टीम को पस्त कर दिया। इस मैच में भी इंग्लैंड को किसी तरह की मोहलत मिलने की संभावना ना के बराबर दिख रही है। 

स्पिनर्स बने चुनौती 
एक समय था जब विदेशी टीमों के लिए भारत में स्पिनर्स चुनौती साबित होते थे। लेकिन कुलदीप और चहल इंग्लैंड के लिए उसी के घर में मुसीबत बन गए हैं। पिछले मैच में अगर जोस बटलर को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज इनके आगे नाकाम रहे। बटलर को इस मैच में ऊपर भेजा जा सकता है। इस बीच इंग्लैंड को एक और झटका लगा है क्योंकि एलेक्स हेल्स वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

कौन मजबूत 
भारत और इंग्लैंड का अबतककुल 97 बार आमना सामना हुआ है। इसमें से 53 भारत ने और 52 इंग्लैंड ने जीते हैं। वहीं 2 टाई और 3 का कोई नतीजा नहीं निकला।