MP: वोटिंग के बाद बोले कमलनाथ- चुनाव और BJP दोनों शांति से निपट गए

MP: वोटिंग के बाद बोले कमलनाथ- चुनाव और BJP दोनों शांति से निपट गए

भोपाल
मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान काफी उत्साहजनक रहा है. दोनों राज्यों में बंपर वोटिंग दर्ज की गई. मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में ईवीएम में शिकायतों के बीच 74 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, जिसे लेकर कांग्रेस काफी गदगद नजर आ रही है.

वोटिंग समाप्त होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ज्यादा मतदान को कांग्रेस के पक्ष में बताया. उन्होंने कहा, 'मैंने पहले कहा था कि हम 140 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, लेकिन आज की वोटिंग देखकर लग रहा है कि नतीजे और भी ज्यादा चौंकाने वाले रहेंगे.'

'शांति से निपटे चुनाव और बीजेपी'

इसके साथ ही कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, 'आज के चुनाव की खासियत ये है कि दो चीजें शांति से निपट गईं, एक तो चुनाव और दूसरा बीजेपी.'


बुधवार को राज्य की सभी 230 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. हालांकि, इस दौरान ईवीएम में खराबी की 800 से ज्यादा शिकायतें भी मिलीं. ईवीएम में सबसे ज्यादा शिकायत ग्वालियर, इंदौर, खरगौन और भिंड में सामने आई. भोपाल में ईवीएम खराब होने पर कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया और नेता धरने पर बैठ गए. इसके अलावा भिंड विधानसभा के पोलिंग बूथ नंबर-109 में उपद्रवियों ने फायरिंग की और पोलिंग एजेंट पर हमला किया.