8.90 करोड़  से हो रहा शहीद स्मारक भवन का जीर्णोद्धार

लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने की समीक्षा

रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन के जीर्णोद्धार तथा विस्तार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने इस भवन में प्रकाश और ध्वनि पर आधारित कार्यक्रम ’लाइट एण्ड साउंड शो’ की तैयारियों के बारे में प्रस्तुतिकरण भी देखा। श्री मूणत ने भवन के जीर्णोद्धार और विस्तार कार्यों को 15 सितम्बर तक हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन में लाइट एण्ड साउंड शो का प्रदर्शन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा। भवन का जीर्णोद्धार और विस्तार कार्य पूर्ण होने के बाद 15 सितम्बर से इसका प्रदर्शन नियमित रूप से होगा। Restoration of Shaheed Memorial Building from 8.90 Croreबैठक में प्रस्तुतिकरण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि शहीद स्मारक भवन को आधुनिक साज-सज्जा से परिपूर्ण करने के लिए लगभग आठ करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य युद्धस्तर पर करवाए जा रहे हैं। इसमें लाईट एण्ड साऊण्ड सिस्टम आदि कार्यों के लिए पांच करोड़ 98 लाख रूपए और आंतरिक साज-सज्जा आदि के लिए दो करोड़ 83 लाख रूपए शामिल है। लगभग सात हजार 471 वर्ग मीटर में स्थापित शहीद स्मारक भवन में 722 सीटों के ऑडिटोरियम का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ऑडिटोरियम में आंतरिक साज-सज्जा के साथ-साथ नये चेयर भी लगाए जा रहे हैं। श्री मूणत ने समीक्षा बैठक में रायपुर में निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाईवे में स्मार्ट स्ट्रीट लाइट सिस्टम के प्रस्तुतिकरण को भी देखा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर प्रत्येक छह माह में मार्किंग तथा जेब्रा क्रॉसिंग आदि करवाने और नगर निगम के साथ समन्वय कर इन सड़कों का रख-रखाव सुनिश्चित करने आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल, लोक निर्माण विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय, प्रमुख अभियंता श्री डी.के. प्रधानसहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।