राजनांदगांव, राजनांदगांव के कामठी लाइन इलाके में रहने वाले कारोबारी के यहां घटी घटना की वजह से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। शनिवार की शाम यहां रहने वाले विकास अग्रवाल (35) ने बसंतपुर स्थित अपने गोदाम में फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद युवक के पिता राजेश उर्फ गोविंद अग्रवाल भी घटना से व्यथित होकर ट्रेन के सामने कूद गए। घटना की जांच बसंतपुर पुलिस और जीआरपी की टीमें कर रही हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिता और बेटे के बीच पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विकास ने अपने कुछ परिचितों के साथ मिलकर व्यवसाय में पैसा लगाया मगर कामयाबी नहीं मिली। वो और रुपयों की मांग पिता से कर रहा था। पिता राजेश अग्रवाल ने रुपए देने से इंकार कर दिया था। हाल ही में राजेश ने जमा पूंजी का फिक्स डिपॉजिट करवा दिया। इस बात से बेटा नाराज हो गया। दीपावली की सुबह और दोपहर बाप-बेटे में झगड़ा हुआ। नाराज होकर विकास गोदाम चला गया, जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो राजेश अपनी पत्नी के साथ गोदाम गए। वहां देखा की विकास फंदे पर लटका है। उसे उतार कर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश कुछ देर बाद पत्नी को छोड?े घर आए और मोबाइल वगैरह घर पर ही रखकर, कुछ देर में लौटने की बात कहकर बाहर चले गए। उन्होंने गौरी नगर रेलवे फाटक के पास सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पूरे प्रकरण पुलिस जांच कर रही है।