उत्तर में कांग्रेस जीती, जोधपुर नगर निगम दक्षिण में BJP को स्पष्ट बहुमत

उत्तर में कांग्रेस जीती, जोधपुर नगर निगम दक्षिण में BJP को स्पष्ट बहुमत

नई दिल्ली  
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगम के हुए चुनाव नतीजे आने लगे हैं. राज्य के छह निगमों के 560 वार्डों के पार्षद सीटों पर 2238 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. कांग्रेस और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए भी निगम का चुनाव साख का सवाल है. जोधपुर नगर निगम दक्षिण में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. 80 सदस्यीय नगर निगम में पार्टी को 43 सीटों पर कामयाबी मिली है वहीं कांग्रेस को 29 सीटों पर संतोष करना पड़ा. तीनों नगर निगमों के लिए 1 नवंबर को मतदान हुए थे.
जोधपुर उत्तर में कांग्रेस जीती
जोधपुर उत्तर में कांग्रेस के पार्षद ज्यादा संख्या में जीते हैं. यहां पर कांग्रेस का मेयर बनना तय है. वहीं, जोधपुर दक्षिण में बीजेपी के पार्षद ज्यादा संख्या में जीते हैं.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने-अपने इलाके बचा लिए हैं. जोधपुर उत्तर में 80 सीटों में से कांग्रेस को 53 सीटें मिली हैं, जबकि जोधपुर दक्षिण में 80 सीटों में से बीजेपी को 43 सीटें मिली हैं.जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस को बढ़त मिली है, जबकि जयपुर ग्रेटर निगम में बीजेपी को बढ़त मिली है. कोटा उत्तर नगर निगम में बीजेपी को भारी बढ़त मिली है, मगर कोटा नगर निगम दक्षिण में कांग्रेस और बीजेपी में संघर्ष जारी है.