कोलार में बाबा रामदेव जन्मोत्सव और भंडारा

कोलार में बाबा रामदेव जन्मोत्सव और भंडारा

  

भोपाल

बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से कोलार उपनगर की राजहर्ष कॉलोनी के बाबा रामदेव दरबार मंदिर रुणिचा धाम में 31  अगस्त से दो दिवसीय श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम होंगे। 

मंदिर के पुजारी श्री राजेश गुरु ने बताया कि  31  अगस्त ,शनिवार  को शाम सात बजे से भजन-कीर्तन और जागरण का कार्यक्रम होगा, जिसमें शहर के कई जाने-माने भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे। अगले दिन 1 सितम्बर, रविवार को सुबह नौ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई नयापुरा स्थित बीजासेन मंदिर पहुंचेगी। वापस रामदेव मंदिर पर इसका समापन होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से प्रसादी वितरण और भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है।